“फ्री” फोटोग्राफ्स डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी 10 वेबसाइटस (Top 10 websites to download royalty free photographs for Free)

आज हम जानेंगे उन १० वेबसाइटस के बारे में जो आपको स्टॉक फोटोज (Stock Photographs) उपलब्ध करवाती है वो भी फ्री में बिना किसी शुल्क के!
ये Photographs बिलकुल फ्री होते हैं, और आप इनका इस्तेमाल कही भी कर सकते है जैसे अपने Blog, website या videos में!
जब भी आप कोई प्रोजेक्ट लेकर चलते है जिसमे आपको किसी प्रकार के फोटोग्राफ्स का इस्तेमाल करना होता है, लेकिन आप ये चाहते है की आपको उस फोटो को बिना कॉपीराइट्स और इस्तेमाल करे जिस से आपको कोई रॉयल्टी फी न देनी पड़े तो ये रॉयल्टी फ्री स्टॉक फोटोज (Royalty Free Stock Photos) काम में आते है
ये सारी वेबसाइट CC0 License Policy के अंतर्गत आपको फ़ोटो इस्तेमाल फ्री में करने देती है, जिसका मतलब ये है की आपको कभी copyright claim नहीं आएंगे और royalty भी नहीं देनी पड़ेगी!
1. Pixabay

Pixabay मेरी स्वयं की सबसे ज्यादा काम में ली जाने वाली वेबसाइट है जिससे मैं रॉयल्टी फ्री फोटोग्राफ्स इस्तेमाल करता हूँ अपने प्रोजेक्ट्स में!
यहाँ आप फोटोग्राफ्स के साथ साथ Illustraions, Vectors तथा royalty free videos भी डाउनलोड कर सकते हैं! यह एक Search Box enabled वेबसाइट है जिससे आप फोटोग्राफ की केटेगरी को लिख कर भी सर्च कर सकते है!
2. Unsplash

Unsplash मेरी सबसे ज्यादा काम में आने वाली वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर लगभग 15 लाख से भी ज्यादा फोटोग्राफ्स डाउनलोड करने के लिए मौजूद है search box के साथ आपको इस वेबसाइट में categorywise फोटो ढूंढ़ने का ऑप्शन भी मिलता है!
3. Pexels

Pexels आपको category search तथा search engine के साथ साथ App भी देती है ये app आप android और ios में इनस्टॉल कर सकते है!
Pexel विंडोज और मैक operating system में भी application प्रोवाइड करती है, इसके साथ ही अगर आपका एक wordpress blog है तो आप इसका plugin भी install कर सकते है!
3. Freeimages

Freeimages.com एक ऐसी वेबसाइट है जहा से आप quality photos डाउनलोड कर सकते हैं, इस वेबसाइट की ख़ास बात ये है की यहाँ आपको काफी कलरफुल और वाइब्रेंट फोटोग्राफ्स डाउनलोड करने को मिलते हैं
4 . Freerange

Freerange वेबसाइट से आप स्टॉक फोटोग्राफ्स डाउनलोड कर सकते हो जो की काफी ज्यादा high qualtiy होते है, इस वेबसाइट के about us में जा के देखा जा सकता है की सारे फोटोज Canon DSLR (4000) DPI और NIKON के 35mm lens से लिए गए है जो आपको एक हटकर फोटोग्राफ देखने को मिलते हैं!
5. Fancycrave

Fancycrave वेबसाइट पे आपको बहुत ज्यादा सिंपल लेकिन क्रिएटिव फोटोग्राफ्स देखने को मिलेंगे जो की भावुक भाव को ध्यान में रखते हुए लिए गए है, ये फोटोग्राफ आम जनता और उनसे जुडी चीज़ो के होते हैं!
6. Gratisography:

Gratisography सबसे ज्यादा रचनात्मक और कॉमिक स्टाइल के फोटोग्राफ्स डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है, यहॉ रोजाना फोटोग्राफर्स अपने फोटोग्राफ्स अपलोड करते है जो की उनकी creativity के जाने जाते है!
अन्य वेबसाइट की तरह ये वेबसाइट भी search box enabled वेबसाइट है!
7. Stocksnap.io

HD Photographs और रोजाना नए फोटोज के लिए ये एक बेहतरीन वेबसाइट है इस वेबसाइट की सबसे ख़ास बात ये है की यहाँ आपको फोटोज की quality और creativity दोनों ही देखने को मिलती हैं!
8. FoodiesFeed:

Foodiesfeed जैसा की नाम से ही ज़ाहिर होता है Food products के फोटोग्राफ्स डाउनलोड उपलब्ध करवाती है, वो सारे फोटोग्राफ्स जो की cooking, dining से जुड़े होते है आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में!
9. MMT Stock:

MMT Stock से आप workspace, office और nature से जुड़े HD फोटोग्राफ्स डाउनलोड कर सकते हैं!
10. New Old Stock:

अगर आप विंटेज और रेट्रो (vintage & retro) स्टाइल के (ब्लैक-वाइट) Black एंड White फोटोग्राफ्स डाउनलोड करना चाहते है तो New Old Stock वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं!