Learn Vlookup in Excel in Hindi

What is VLOOKUP in Excel?
VLOOKUP is a Lookup formula used in excel to find and invoke the matched values in the table corresponding to the lookup value.
VLOOKUP () एक ऐसा फार्मूला है excel में जो एक Search and Fill के सिद्धांत पर काम करता है!
Vlookup Excel का सबसे ज्यादा काम में लिया जाने वाला फार्मूला है! आज हम सीखेंगे की Vlookup क्या होता है और इसे किसी भी डाटा टेबल में किस use जाता है!
तो आइये हम समझते है वलोकउप फार्मूला को आसानी से!
इसे अच्छे से समझने के लिए आप Practice File को download कर सकते है जिससे की आप प्रैक्टिस साथ साथ Practice कर सकें!
How Does VLOOKUP Works?
Excel के Vlookup फार्मूला में 4 argument होते हैं, इसीलिए हम को 4 हिस्सों में divide कर देते हैं!
Do Know List of Top 10 Formulas used in excel?
1. Lookup Value:
Vlookup फार्मूला activate होने के बाद जो पहली आर्गुमेंट होता है उसे lookup value कहते हैं!
आसान भाषा में समझा जाये तो Vlookup पूछता है की आप ढूंढ़ना क्या चाहते है?
2. Table Array:
Table Array में वो टेबल को आपको सेलेक्ट करना होता है, जिसमे आप वो वैल्यू ढूंढ़ना चाहते हैं!
3 Column Index Number:
जो तीसरा argument होता है vlookup में वो होता है column index number.
इसका मतलब ये होता है की अगर vlookup को उस सेलेक्ट की गयी टेबल में वो वैल्यू मिल जाती है तो उसके बायीं और से कोनसी कॉलम नंबर की वैल्यू लेकर आना चाहते है?
4. Range Lookup:
Range Lookup में आप True या False ले सकते है या फिर 0 और 1.
ये उस में lookup वैल्यू को exact match या approximate match के लिए search करता है!
0 या FLASE का मतलब होता है Exact मैच!
1 या True का मतलब होता है Approximate match.
आसान भाषा में 0 का मतलब सटीक और 1 मतलब मिलता-जुलता या सामान !
You can watch This Video If you Prefer to learn it by watching it in action:
Really so good. excellent job Sir…